ज़िल्हा युवक कोंग्रेस चंद्रपूर द्वारा शासकीय रुग्णालय में फल वाटप कार्यक्रम.

43

माजी पालकमंत्री मा.आ.विजयभाऊ वड़ेट्टिवार जी के जन्मदिन के उपलक्ष पर 
ज़िल्हा युवक कोंग्रेस उपाध्यक्ष इंजी.रमीज़ शेख़ और उपाध्यक्ष भानेश जंगम के नेतृत्व में शासकीय रुगनालय चंद्रपूर में मरीज़ों को फल वाटप का कार्यक्रम लिया गया..।
इस समय ज़िल्हा उपाध्यक्ष इंजी.रमीज़ शेख़ ने मा.आ.विजयभाऊ वड़ेट्टिवार जी को जन्मदिन कि बधाई देते हुए कहा के मा.आ.विजयभाऊ वड़ेट्टिवार जी ने हमेशा हि लोकहित के कार्य किए जनता कि सेवा में सदैव तत्पर रहेते है उन्ही के मार्गदर्शन में चलते हुए और उन्ही से प्रेरणा लेते हुए युवक कोंग्रेस भी परोपकारी कार्यों को प्रावधान देती आ रही है..।।
इस समय प्रमुख रूप से *प्रदेश युवक कोंग्रेस के सचिव कुणाल चाहरे जी मौजूद थे..।*
कार्यक्रम को सफल करने में आतिफ़ रज़ा.,नफ़ीस शेख़.,सूफ़ियान खान.,शीरीन कुरेशि.,प्रिया चंदेल.,अरबाज़ शेख़.,आशु करंगल.,धीरज इदनूरी.,गौरव शेरकि.,सागर त्रिशुले.,अकील शेख़.,फ़ज़ी ऊज़ जमा.,साहिल शेख़.,मोहसिंन शेख़.,तसलीम कुरेशि.,आइफ़ज कुरेशि.,रोशन शेख़ आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे..।।