आज तारीख १५/०१/२३ को आम आदमी पार्टी देसाईगंज वार्ड क्रमांक १ के प्यारे बच्चों एवं वार्ड की वरिष्ठ महीलाओ के साथ मकर संक्रांत कार्यक्रम

54

देसाईगंज:आज तारीख १५/०१/२३ को  आम आदमी पार्टी देसाईगंज  वार्ड क्रमांक १ के प्यारे बच्चों एवं वार्ड की वरिष्ठ महीलाओ के साथ मकर संक्रांत कार्यक्रम जिल्हा उपाध्यक्ष प्रकाश जीवानी के मार्गदर्शन मे वार्ड १ मे बच्चो को मकर संक्रांत के उपलक्ष मे भेंट स्वरूप बच्चों में पंतग बाटी गई एवं वरिष्ठ माता बहन महीलाओ को भेट स्वरुप साडीया बाटी गई बच्चो के चहरे पर अलग एक मुस्कुराहट और उत्साह दीखाई दे रहा था आज सही मायने में मकर संक्रांत मनाने का मजा आया कुछ कार्यकर्त की आख भी नंम हो गई, आप पार्टी वडसा के कार्यकर्ता दीपक नागदेवे,भरत दहलानी, तबरेज खान,समीर खान,जावेद शेख , शिल्पा बोरकर, प्रमोद दहीवले, चंदू ठाकरे, अतुल रामटेके ,पिकु आहूजा, राहुल बावने, वामन पगाडे, अशोक बोरकर,पटले जी , एवं अन्य कार्यकर्त उपस्थित थे.