मन कि बात कार्यक्रम सिरोंचा

44

सिरोंचा :देश के प्रधानमंत्री  माननीय मोदी जी के विश्व प्रसिद्द  मन कि बात कार्यक्रम का 95वीं एपिसोड को आज सिरोंचा भाजपा तालुका महामंत्री श्री माधव कासर्लावार के घर पर देखने व सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर माधव कासर्लावार के साथ सतीश पड़माटिंटी युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष गडचिरोलि व भाजपा कार्यकर्ता सतीश एडलावार, प्रकाश एर्रोला एवं आस पास के लोग शामिल रहे। कार्यक्रम मे मोदी जी के  द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र मे अब तक किये गये सुधार एवं प्रयासों पर विशेष प्रकाश डाला  गया है।जिसको सभी ने गम्भीरता से सुना।